Thursday, September 28, 2023
Homeशिक्षा74066 रुपये की स्कालरशिप दे रहा Google, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन :...

74066 रुपये की स्कालरशिप दे रहा Google, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन : Scholarship

[ad_1]

Google Scholarship 2022-23: तकनीकी क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने का सपना देख रही छात्राओं के लिए Google ने भी Scholarship के माध्यम से अच्छा अवसर दिया है।

सिर्फ महिलाओं ही मिलेगा इस योजना का लाभ:

बताते चलें की इस Google Scholarship 2022-23 का लाभ भारत सहित अन्य देशों की महिलाओं को ही मिलेगा।

Google देगा एक हजार डॉलर:

इस Google Scholarship 2022-23 के अंतर्गत Google ने छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे लाने के लिए 1 हजार डॉलर यानि 74066 रुपये का आर्थिक सहयोग देन का निर्णय (Decision) लिया है।

वहीं चयनित छात्राओं को वर्ष 2022-23 के लिए धनराशि प्रदान की जायेगी।

इस तारीख तक करें आवेदन:

बता दें की Google Scholarship 2022-23 के लिए 10 December, 2021 तक Online Apply की अंतिम तिथि निर्धारित की है। (लिंक नीचे दिया गया है।)

वहीं यह Google Scholarship 2022-23 छात्राओं के विविधता व Academic Performance के आधार पर दी जायेगी।

Google ने शुरू की इनके लिए योजना:

बता दें की Google का नाम दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल है,

जो छात्राएं कंप्यूटर फील्ड में Carrier बनाना चाहती हैं और Computer Science में डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं, उनके लिए योजना शुरू की है।

चयन प्रक्रिया:

आपको बता दें की छात्राओं के चयन एकेडमिक परफॉर्मेंस, विविधता, समानता, समावेश व इनोवेशन के आधार पर होगा, इसके लिए Online Apply करना होगा।

Google Scholarship के लिए योग्यता:

★ केवल महिलाएं ही पात्र होंगी।

★ एक फुल टाइम स्टूडेंट (Regular Student) के रूप में 2021-22 अकादमिक वर्ष में पंजीकृत(Registered) हो।

★एशिया पैसफिक देश की मान्यता प्राप्त University में स्नातक के प्रथम या दूसरे वर्ष की छात्रा होनी चाहिये

● Computer Science या ऐसे ही संबंधित तकनीकी विषयों से Graduation कर रही हो रिकॉर्ड हो उसका।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

● Google Scholarship 2022-23 का Online Apply के लिए आधिकारिक वेबसाइट Click Here पर जाना होगा।

● होम पेज पर ‘Scholarship’ पर क्लिक करें।

● जो पेज खुलेगा उस पर Generation Google Scholarship (Asia Pacific) क्लिक करें।

● इसके बाद अगले पेज पर आपको संबंधित Scholarship के बारे में सभी जानकारी मिल जायेगी,

जिसे पढ़कर आप Apply Now के विकल्प पर क्लिक कर दें और Application Form पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी भरें।

सभी कॉलम भरने के बाद Submit पर क्लिक कर Online Apply की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

[ad_2]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments