Tuesday, September 26, 2023
Homeशिक्षाBihar Board Exam 2022 : परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले...

Bihar Board Exam 2022 : परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही केंद्र पर मिलेगी एंट्री, लेट आने पर छूटेगा एक्जाम, पढ़ें पूरी गाइडलाइन : BSEB

[ad_1]

Bihar Board 12th Exam 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा 1 February, 2022 से शुरू होने वाली BSEB 12th Exam 2022 में दोनों

पालियों में परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही Exam Centres पर प्रवेश यानि Entry मिलेगी।

ITI/Bihar Board/Polytechnic में नामांकन, परीक्षा, रिजल्ट और Scholarship से संबंधित जानकारी इस टेलीग्राम ग्रुप में मिलेगा.

बोर्ड परीक्षा वायरल प्रश्नों को परीक्षा से पहले देखने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर टेलिग्राम ग्रुप में जुड़कर फेसबुक को अभी फॉलो करें (4 वर्षो से सेवा में)

10 मिनट पहले ही बंद कर दिया जाएगा मेन गेट:

बता दें की देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं कराया जाएगा। वहीं 10 मिनट पहले ही मुख्य द्वार(Main Gate) को बंद कर दिया जाएगा।

स्टूडेंट्स की ली जाएगी सघन तलाशी:

बिहार बोर्ड यानि BSEB ने निर्देश दिया है की Main Gate से लेकर Class Room में भी स्टूडेंट्स की सघन तलाशी ली जाएगी।

इसके बाद हर वीक्षक(Examiner) यह घोषणा पत्र देंगे कि उन्होंने सभी स्टूडेंट्स की तलाशी ले ली है और उनके पास से किसी भी प्रकार की चिट-पर्ची बरामद नहीं हुई है।

बावजूद इसके अगर कदाचार का मामला सामने आता है तो पर कार्रवाई होगी।

केंद्राधीक्षकों और शिक्षक ही कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल:

BSEB ने निर्देश दिया है की Exam Centres पर केंद्राधीक्षकों के अलावा Computer शिक्षक ही Mobile का इस्तेमाल कर सकेंगे।

बाकी किसी के पास कोई Mobile या Electronic Gadget नहीं होना चाहिए।

एडमिट कार्ड छूट जाने पर भी केंद्र पर मिलेगा प्रवेश:

बिहार बोर्ड यानि BSEB ने निर्देश दिया है की किसी छात्र का Admit Card यदि गुम हो जाएगा या भूल से घर पर ही छूट जाए तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक (Attendance Sheet) में स्कैन हुए

Photo से उसकी पहचान कर और Roll Sheet से सत्यापित कर Exam में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी।

साथ ही इसकी सूचना बिहार बोर्ड यानि BSEB को लिखित रूप से तुरंत देनी होगी।

अगर किसी कॉलेज के प्रधान ने अभ्यर्थी के Admit Card में अपने स्तर से सुधार किया है तो केंद्राधीक्षक उस सुधार को नहीं मानेंगे।

[ad_2]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments