BSEB Result 2022 Update : 24 से 26 मार्च तक इंटर और 27 से 30 मार्च के बीच मैट्रिक का आयेगा रिजल्ट, यहां मिलेगा डाइरेक्ट लिंक : BSEB

The Bihar Today News
The Bihar Today News
3 Min Read

[ad_1]

Bihar Board 12th, 10th Result 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने मूल्यांकन को लेकर भी Guidelines जारी कर दिये हैं।

इस तारीख से कॉपी जांच शुरू:

बता दें की BSEB 12th Exam 2022 की कॉपियों का मूल्यांकन 26 February, 2022 से शुरू होगा। वहीं मूल्यांकन 8 March, 2022 तक चलेगा।

रिजल्ट चेक करने का डाइरेक्ट लिंक सबसे पहले इस टेलिग्राम ग्रुप में डाला जाएगा, सर्वर डाउन जाने से पहले अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो अभी ही इस टेलिग्राम में जुरे : Join Telegram या फिर फेसबुक पेज को फॉलो करें यहां पर भी लिंक पोस्ट कर दिया जाएगा : Follow Facebook

ITI/Bihar Board/Polytechnic में नामांकन, परीक्षा, रिजल्ट और Scholarship से संबंधित जानकारी इस टेलीग्राम ग्रुप में मिलेगा.

परीक्षा से पहले वायरल प्रश्नो की जानकारी इस टेलिग्राम ग्रुप में मिलेगा, टेलिग्राम में नही जुड़ सकते तो फेसबुक को अभी फॉलो करें : Follow Facebook

वहीं इसमें शामिल शिक्षकों को 25 February, 2022 को ही मूल्यांकन केंद्र पर योगदान देना होगा।

मूल्यांकन समाप्त होने के बाद होगा मार्क्स वेरिफिकेशन:

आपको बता दें की मूल्यांकन समाप्त होने के बाद Marks Verification होगा।

इसके बाद Topper का Interview भी आयोजित किया जायेगा. इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट पर मुहर लगेगी।

इस तारीख तक जारी होगा रिजल्ट:

आपको बताते चलें की इंटर परीक्षा 2022 का रिजल्ट 24 से 26 March, 2022 तक जारी कर दिया जायेगा।

वहीं, मैट्रिक परीक्षा 2022 की कॉपियों का मूल्यांकन 5 से 17 March, 2022 तक चलेगा. वहीं इसके बाद मैट्रिक टॉपर का Interview शुरू होगा।

BSEB की ओर से फाइनल रिजल्ट तैयार करने के बाद 27 से 30 March, 2022 तक मैट्रिक का भी रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा,

क्योंकि मूल्यांकन के सेम डे अंक Computer पर अपलोड कर दिया जायेगा।

सही उत्तर पर मिलेंगे पूरे मार्क्स:

मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को स्टेपवाइज मार्किंग (Step Wise Marking) का निर्देश भी दिया गया है।

अगर परीक्षार्थी दो अंकों के सवाल का जवाब सही दिये होंगे, तो उनका अंक काटा नहीं जायेगा। सही उत्तर पर स्टूडेंट्स को पूरा मार्क्स मिलेगा।

रिजल्ट चेक करने का डाइरेक्ट लिंक सबसे पहले इस टेलिग्राम ग्रुप में डाला जाएगा, सर्वर डाउन जाने से पहले अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो अभी ही इस टेलिग्राम ग्रुप में जुरे : Join Telegram या फिर फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook

[ad_2]

Share this Article