BSEB Matric Topper List 2022 : मैट्रिक टॉपर लिस्ट जारी, यहां देखें आपके जिले और स्कूल से टॉपर कौन : BSEB

The Bihar Today News
The Bihar Today News
6 Min Read

[ad_1]

BSEB Bihar Board Matric Topper List 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बुधवार को Bihar Board Matric Result 2022 के परिणाम जारी कर दी हैं.

इस वर्ष कुल 16,11,099 छात्र-छात्राओं ने Bihar Board Matric Exam 2022 की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 12,86,971 पास हुए हैं.

बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 10वीं का रिजल्ट दिनांक 31 मार्च 2022 को जारी किया है. और साथ ही साथ BSEB 10th Toppers List की भी घोषणा कर दी है.

बिहार की सभी लेटेस्ट सरकारी भर्ती नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

बता दें कि औरंगाबाद की रामायणी राय ने बिहार टॉप किया है. वहीं नवादा के रजौली की सानिया कुमारी सेकंड टॉपर और मधुबनी के विवेक ठाकुर मैट्रिक के थर्ड टॉपर हैं.

इस बार भी BSEB 10th Toppers List की टॉप 10 में बेटियां ही बाजी मारी है. टॉपर्स की लिस्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है. इस खबर में नीचे आप टॉपर्स की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

Bihar Board Matric Toppers List 2022

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह बताया कुल 16 लाख 11 हजार 99 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 8 लाख 20 हजार 179 छात्र और 7 लाख 90 हजार 920 छात्राएं शामिल थीं.

इस बार 79.88% विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें 6 लाख 78 हजार 110 छात्र और 6 लाख 08 हजार 861 छात्राएं शामिल हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसबार

  • 4 लाख 24 हजार 597 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन
  • 5 लाख 10 हजार 411 सेकेंड डिवीजन और
  • 3 लाख 47 हजार 637 छात्र-छात्राओं ने थर्ड डिवीजन हासिल किया है.

टॉप 10 में 47 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. वहिं टॉप 5 में आठ छात्र हैं. बता दें कि इस बार जो टॉपर्स की लिस्ट जारी किया गया है उसमें आठ बच्चों के नाम शामिल हैं.

बताते चले बिहार बोर्ड द्वारा जारी BSEB 10th Toppers List में से टॉप 5 में 4 लड़के और 4 लड़कियां शामिल हैं.

BSEB 10th 1st Topper 2022 : औरंगाबाद की रामायणी राय ने टॉप किया है. रामायणी को मैट्रिक परीक्षा में 487 मिले हैं. वे पटेल हाईस्कूल औरंगाबाद की छात्रा हैं.

BSEB 10th 2nd Topper 2022 : वहीं, सेकंड टॉपर नवादा के रजौली की सानिया कुमारीहैं. उन्हें 486 अंक मिले हैं. वे प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस स्कूल रजौली की छात्रा हैं.

BSEB 10th 3rd Topper 2022 : मैट्रिक परीक्षा में मधुबनी के विवेक ठाकुर थर्ड टॉपर रहे. न्यू अपग्रेड हाई स्कूल मधुबनी के छात्र विवेक को परीक्षा में 485 मिले हैं.

BSEB 10th 4th Topper 2022 : बिहार मैट्रिक परीक्षा में चौथे स्थान पर पटना के खुसरुपुर महादेव हाईस्कूल की छात्रा निर्जला कुमारी रहीं. उन्होंने 484 अंक लाकर चौथे स्थान पर जगह बनाई.

BSEB 10th 5th Topper 2022 : बिहार मैट्रिक परीक्षा में पांचवें स्थान पर तीन छात्र रहे. 483 अंकों के साथ भोजपुर के अनुराग कुमार, जमुई के सुशील कुमार और खेड़ाई के निखिल कुमार संयुक्त रुप से पांचवें स्थान पर रहे.

BSEB Bihar Board Top 10 Topper List 2022

S.No. Student Name School Name Total Mark Merit
1. RAMAYANI ROY PATEL HIGH SCHOOL DAUDNAGAR, AURANGABAD 487 1
2. SANIYA KUMARI PROJECT GIRLS HIGH SCHOOL RAJAULI, NAWADAH 486 2
3. VIVEK KUMAR THAKUR NEW UPGRADE HIGH SCH SIDHAP PARSAHI LADANIA, MADHUBANI 486 2
4. PRAGYA KUMARI UTKRAMIT M S BAZAR VERMA GOAH, AURANGABAD 485 3
5. NIRJALA KUMARI MAHADEV HIGH SCHOOL KHUSRUPUR PATNA 484 4
6. ANURAG KUMAR SARVODAY HIGH SCHOOL AGIAON, BHOJPUR 483 5
7. SUSEN KUMAR UTKRAMIT M S MIRJAGANJ ALIGANJ, JAMUI 483 5
8. NIKHIL KUMAR UCHCH MADHYAMIK VIDYALAY KERAI 483 5
9. MUSKAN KHATOON NIRMALA SHIKSHA BHAWAN H/S SHAHPUR PATI, BHOJPUR 482 6
10. PRIYA RAJ SIMULTALA AWASIYA VIDYALAYA JAMUI 482 6

बता दें कि इस बार मार्च महीने में ही मैट्रिक का रिजल्ट आ गया है. 31 मार्च को दोपहर 3 बजे के करीब बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की मौजूदगी में जारी किया गया है.

इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर उपस्थित थे.

BSEB TOP-10 टॉपर्स को मिलेगा ये प्राइज

बिहार बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी है कि टॉप-10 टॉपर्स को सरकार ओर से क्या- क्या प्राइज दिया जाएगा। बता दें, BSEB 10th Exam 2022 के परिणाम के

टॉप 10 Rank होल्डर्स को Laptop और Cash Prize प्रदान करेगा। पहले टॉप 3 Rank होल्डर्स को क्रमशः 1 लाख रुपये, 75,000 रुपये और 50,000 रुपये मिलेंगे

और बाकी के बचे 4 से 10 Rank होल्डर्स तक की लिस्ट में शामिल प्रत्येक छात्र को 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

[ad_2]

Share this Article