Railway Station Master Jobs : बनना चाहते है रेलवे में स्टेशन मास्टर तो क्लिक कर इसे पढ़े, सैलरी सहित जाने सबकुछ : Career

The Bihar Today News
The Bihar Today News
3 Min Read

[ad_1]

Railway Station Master Jobs : हर साल भारतीय रेलवे यानि Indian Railway सबसे अधिक सरकारी नौकरियां(Government Jobs) निकालती है।

स्टेशन मास्टर बनने के लिए ऐसे करें तैयारी:

आइए आज जानते हैं कि Indian Railway में स्टेशन मास्टर (Station Master) बनने के लिए कैसे तैयारी करें,

बिहार की सभी लेटेस्ट सरकारी भर्ती नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

एक Station Master का काम क्या होता है और एक Station Master को Sallery कितनी मिलती है।

आइए जानते हैं आज इसके बारे में. Station Master को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी Railway Station Master का होता है।

आपको बताते चलें की यह नौकरी(Job) एक प्रतिष्ठित नौकरी(Prestigious Job) है।

Indian Railway में Station Master बनने के लिए आपको RRB द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने परीक्षाओं को पास(Exam Pass) करना पड़ता है।

आइए जानते है एक Railway Station Master बनने के बारे में सारी जानकारी.

शैक्षणिक योग्यता:

बता दें की परीक्षा में भाग लेने के लिए आपके पास Graduation Degree होनी चाहिए, आप किसी भी विषय में स्नातक(Graduation) कर सकते है।

आयु सीमा:

बता दें की Railway Station Master के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए.

वहीं आरक्षित(Reserve) श्रेणी के अभ्यर्थियों को Govt. के नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है।

सैलरी:

Railway Station Master के लिए पे-स्केल 5200-20200 रूपये है और इसका ग्रेड पे 2800 है .

आपको बता दें की इस प्रकार कुल सैलरी(Sallery) लगभग 38000 रुपए होती है ।

चयन प्रक्रिया:

◆ Preliminary Examination

◆ Main Exam

◆ Aptitude Test

◆ Document Verification

बता दें की इन चरणों में सफल होने के बाद आप Railway Station Master के पद पर चयनित हो सकते है।

ऐसे करें रेलवे स्टेशन मास्टर की तैयारी:

आपको बताते चलें की Indian Railway समय-समय पर इसके लिए Vacancy निकालती है।

Online Apply करने के बाद आपको Railway Station Master की तैयारी करनी होगी. क्योंकि यह परीक्षा कठिन(Exam Tough) होती है।

वहीं पास करने के लिए आपको कठी मेहनत(Hard Work) करने की आवश्यकता होती है।

लिखित परीक्षा यानि Written Exam 100 अकों की होती है जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है. Negative Marking  होती है।

उसके बाद मुख्य परीक्षा(Main Exam) 120 अंकों की होती है और 90 Minutes का समय दिया जाता है।

उसके बाद Interview के लिए बुलाया जाता है. ऐसे में इसकी तैयारी Time Table बनाकर करना चाहिए।

इसके साथ ही General Knowledge की भी अच्छी जानकारी होना चाहिए और दैनिक रूप से पेपर जरूर पढ़ें।

[ad_2]

Share this Article