बिहार तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा की फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार अब इस दिन तक कर सकते है आवेदन

Prakash
Prakash
2 Min Read

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रयोग योग्यता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 5 2022 तक थी एवं परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 मई 2022 तक निर्धारित की गई थी।

अब इस परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 1 जून तक कर दिया गया है। वही परीक्षा शुल्क की भुगतान करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 मई तक कर दिया गया है। गौरतलब है कि अभ्यर्थियो को फॉर्म भरने के लिए आवासीय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र तथा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ रही है। तो छात्र अपना आवासीय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र और नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं अत्यधिक आवेदन करने के कारण आरटीपीएस का सर्वर डाउन रहता है।

इस कारण से अनेक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बन पाए हैं। तिथि बढ़ाए जाने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने फॉर्म सुधार के लिए एक एडिट ऑप्शन देने की भी मांग की है। क्योंकि एनएलसी प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों ने अपना पुराना एनएलसी ही डाल दिया था। वहीं कुछ छात्रों ने एनएलसी की जगह सिर्फ जाति प्रमाण पत्र के आवेदन संख्या ही डाली थी। इस कारण से अब छात्र आवेदन फोन को एडिट करने का मांग भी कर रहे हैं।

Share this Article