Indian Navy Recruitment 2022 : भारतीय नौसेना में निकली कई पदों पर भर्ती, 10वीं पास इस तारीख से करें आवेदन, यहां देखें सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स : Naukri

The Bihar Today News
The Bihar Today News
3 Min Read

[ad_1]

Indian Navy Recruitment 2022 : भारतीय नौसेना यानि Indian Navy डॉकयार्ड, Mumbai ने अपरेंटिस

यानि Apprentice के पदों पर भर्ती(Indian Navy Recruitment 2022) निकाली है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

अधिसूचना जारी(Notification Released):

आपको बता दें की Indian Navy Recruitment 2022 के लिए 18 June, 2022 को रोजगार समाचार पत्र

यानि Employment Newspaper में Indian Navy Recruitment 2022 Notification जारी की गई है।

वहीं इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 8 July, 2022 तक Online Apply जमा करना होगा।

भर्ती डिटेल्स(Vacancy Details):

भारतीय नौसेना(Indian Navy) द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अपरेंटिस के कुल 338 पदों को भरा जाएगा।

शैक्षिक योग्यता(Education Qualification):

बताते चलें की Indian Navy Apprentice Recruitment 2022 पदों पर आवेदन करने वाले

उम्मीदवारों को 10वीं/मैट्रिक पास होने के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ ITI परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

वहीं उम्मीदवार को NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से संबंधित ITI / ट्रेड टेस्ट पास किया होना चाहिए।

आयु सीमा(Age Limit):

आपको बताते चलें की 01 August, 2001 से 31 October, 2008 के बीच जन्मे उम्मीदवार ही इन पदों

यानि Indian Navy Apprentice Recruitment 2022 के लिए Online Apply के पात्र हैं।

चयन प्रक्रिया(Selection Process):

बता दें की उम्मीदवारों का चयन Written Exam और Interview में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

वेतन(Sallery):

ITI पास उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के 1st Years के दौरान 7000/- रुपये प्रति माह और फ्रेशर को 6000 रुपये प्रति

माह Sallery दिया जाएगा। प्रशिक्षण के 2nd Years के दौरान Sallery में 10% की वृद्धि की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया(Application Process):

Indian Navy Apprentice Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवारों को Das Apprentice Mumbai की

ऑफिशियल वेबसाइट पर Login करना होगा और Online Application Form भरना होगा।

वहीं Indian Navy Apprentice Recruitment 2022 के लिए Online Apply Link रोजगार समाचार में

अधिसूचना के प्रकाशन के तीसरे दिन सुबह 10:00 AM बजे से खोला जाएगा।

[ad_2]

Share this Article