BRABU PG Exam 2020-22 : पीजी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की बढ़ी मुश्किल, परीक्षा नियंत्रक ने बताया इससे पहले नहीं जारी होगा नया शेड्यूल, जानिए आखिर क्यों? : BRABU

The Bihar Today News
The Bihar Today News
2 Min Read

[ad_1]

BRABU P.G. 1st Semester Exam 2021 Latest Update : अग्निपथ के खिलाफ उग्र विरोध को देखते हुए बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU की रद हुई

P.G. सत्र 2020-22 के P.G. 1st Semester की परीक्षा का नया शिड्यूल जारी होने में वक्त लगेगा।

________________________
BRABU और संबंधित कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की जानकारी समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में जुड़े.

NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.

छात्रों की बढ़ गई चिंता:

आपको बता दें की इससे(BRABU P.G. 1st Semester Exam 2021) छात्रों की चिंता बढ़ गई है।

वहीं, सेशन समय पर करने की BRABU की मंशा पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है।

क्योंकि P.G. की परीक्षा स्थगित होने से अब स्नातक व Vocational की परीक्षाएं भी देरी होनी तय है।

15 जून से शुरू हुई थी पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा:

बताते चलें की P.G. 1st Semester की परीक्षा 15 June, 2022 से शुरू हुई थी।

वहीं 28 June, 2022 तक होने वाली परीक्षा तीन दिन ही चली थी कि बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU को

उग्र आंदोलन को देखते हुए इसे अगले आदेश तक P.G. 1st Semester Exam स्थगित करनी पड़ी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया:

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि हालात की समीक्षा के बाद P.G. सत्र 2020-22 के

BRABU P.G. 1st Semester Exam 2021 New Schedule जारी करने में थोड़ा वक्त लगेगा।

[ad_2]

Share this Article