Wednesday, November 29, 2023
Homeशिक्षाIndia Post GDS 2022 : जारी हुआ सभी राज्यों का ग्रामीण डाक...

India Post GDS 2022 : जारी हुआ सभी राज्यों का ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 का रिजल्ट, बस एक क्लिक में देखें आपका सेलेक्शन हुआ या नहीं : Career

[ad_1]

India Post GDS Result 2022 Declared : इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)

जिन उम्मीदवारों ग्रामीण डाक सेवक(GDS) भर्ती 2022 के लिए India Post की आधिकारिक वेबसाइट पर Online Apply किया था,

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

वे अब India Post की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।(लिंक नीचे दिया गया है।)

अब उम्मीदवारों को कराना होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:

बता दें की चयनित उम्मीदवारों को अब Documents Verification राउंड के लिए उपस्थित होना होगा।

सभी चयनित उम्मीदवारों यानि Selected Candidates को निर्धारित तिथि से पहले बताए गए संभाग प्रमुख द्वारा

अपने दस्तावेजों का सत्यापन यानि Documents Verification कराना होगा।

वहीं उम्मीदवार को Documents Verification के लिए सभी संबंधित Original Document साथ ले जाने होंगे।

सिलेक्शन लिस्ट में चेक करें ये डिटेल्स:

India Post की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का Division, Registration No.,

Name, Gender, Community & Verification Documents करने वाले अधिकारी का पद दिया गया है।

इसके अलावा, Documents Verification के जरूरी जानकारी चयनित उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड Mobile No.

या E-mail आईडी पर भी भेज दी गई है। वहीं लिस्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड:

◆ सबसे पहले India Post की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (लिंक नीचे दिया गया है।)

◆ अब आप ‘Shortlisted Candidate’ टैब पर क्‍ल‍िक करें।

◆ इसके बाद अपने State का चुनाव करें, जैसे असम या उत्‍तराखंड, बिहार और अन्य

◆ रिजल्‍ट का पीडीएफ (India Post GDS Result PDF) डाउनलोड करें।

◆ Division, Registration No., Name, Gender And Other Details चेक करें।

अभ्यर्थी इस बात का रखें ध्यान:

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस India Post GDS Recruitment 2022 प्रक्रिया के जरिए विभिन्न

पोस्ट सर्कल में शाखा पोस्टमास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के रूप में कुल

38926 अभ्यर्थियों की भर्ती(India Post GDS Recruitment 2022) की जाएगी।

वहीं इन पदों के लिए Online Apply की प्रक्रिया 2 April, 2022 से 5 June, 2022 तक चली थी।

आपको बता दें की (India Post GDS Recruitment 2022) के लिए 10वीं/मैट्रिक पास मांगी गई थी।

India Post GDS Result 2022 Important Link

[ad_2]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments