Tuesday, September 26, 2023
Homeशिक्षाBihar Govt Job 2022 : बिहार स्वास्थ्य विभाग में 12771 पदों पर...

Bihar Govt Job 2022 : बिहार स्वास्थ्य विभाग में 12771 पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल, यहां से जल्दी करें अप्लाई, ₹20200 सैलरी : Naukri

[ad_1]

BTSC Recruitment 2022 : बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC ने ANM सहित विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियां(BTSC Recruitment 2022) निकाली हैं।

Application Process:

बता दें की इन पदों पर Online Apply करने के लिए सिर्फ 02 दिन का समय बचे हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए Online Apply नहीं किए हैं,

वे BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)

बताते चलें की इन पदों पर Online Apply करने करने की अंतिम तिथि कल 01 September, 2022 है।

Vacancy Details:

बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC द्वारा इस भर्ती(BTSC Recruitment 2022) प्रक्रिया के जरिए कुल 12771 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

ANM : 10709 पद

Operation Theater Assistant : 1096 पद

X-Ray Technician : 803 पद

ECG Technician : 163 पद

Important Date:

Online Apply शुरू होने की तिथि : 02 August, 2022

Online Apply की अंतिम तिथि : 01 September, 2022

Eligibility Criteria:

बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC में ANM पदों के लिए Online Apply करने वाले अभ्यर्थी के पास

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान यानि Institute से ANM का प्रशिक्षण होना चाहिए।

वहीं Operation Theater Assistant पद के लिए अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

इसके साथ ही संबंधित विषय में डिप्लोमा(Diploma in Related Subject) भी होना चाहिए।

इसके अलावा अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती (BTSC Recruitment 2022) से संबंधित अधिक

जानकारी के लिए अभ्यर्थी BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी Notification को चेक कर सकते हैं।

Age Limit:

बता दें इन विभिन्न पदों के लिए Online Apply करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा(Maximum Age Limit) में छूट दी गई है।

Selection Process:

बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC द्वारा इन पदों(BTSC Recruitment 2022) पर आवेदकों का

चयन शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification) के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।

Salary:

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 2400 के तहत 5200 से लेकर 20200 रुपए Salary दी जाएगी।

Apply Online – Click Here

Download Notification – Click Here

[ad_2]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments