CRPF Sarkari Naukri : CRPF में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बस होना चाहिए ये योग्यता, ₹92300 तक सैलरी : Naukri

The Bihar Today News
The Bihar Today News
3 Min Read

[ad_1]

CRPF Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी (Government Job Preparation) कर रहे

बिहार समेत देशभर के युवाओं के लिए अच्छा मौका (Good Opportunity For Youth) है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Name Of The Posts:

केंद्रीय गृह मंत्रालय(Union Home Ministry) के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF) ने ASI,

Stenographer और हेड कांस्टेबल (Ministerial) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है।

यानी अब CRPF में Sarkari Naukri की इच्छा रखने वाले योग्य युवा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF) की

आधिकारिक वेबाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। (आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।)

Vacancy Details:

आपको बता दें कि, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF) की ओर से ASI के 122 पदों और हेड कॉन्स्टेबल

(Ministrial) के 418 पदों समेत कुल 540 पदों पर भर्ती(CRPF Recruitment 2022) होनी है।

Education Qualification:

आपको बता दें की ASI (स्टेनोग्राफर) और Head Constable (मिनिस्ट्रियल) के पदों के लिए Online

Apply करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं यानि इंटर की परीक्षा पास होना चाहिए और

Online Apply की आखिरी तारीख(Last Date) तक प्रमाण-पत्र(Certificate) प्राप्त किया जाना चाहिए।

Age Limit:

आपको बताते चलें की संबंधित पदों पर भर्ती(CRPF Recruitment 2022) के लिए Online Apply करने

वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच ही होना अनिवार्य है।

हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम (Maximum) आयु सीमा में

केंद्र सरकार यानि Central Government के नियमों के तहत छूट दी जाएगी।

वहीं पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 CM और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 CM से अधिक होनी चाहिए।

Selection Process:

● शारीरिक मानक परीक्षा (PST)

● Documentation

● OMR / CBT में रिटन एग्जाम

● Skill Test (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट)

● Medical Test

Salary:

आपको बता दें कि, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद(CRPF Recruitment 2022) पर चयनित होने वाले उम्मीदवार

को Salary के रूप में 29,200 से लेकर 92,300 रुपए वेतन(Salary) दिया जाएगा।

वहीं, हेड कॉन्स्टेबल के पद(CRPF Recruitment 2022) पर चयनित होने वाले उम्मीदवार(Selected

Conidates) को 25,500 से लेकर 81,100 रुपए के बीच Salary दिया जाएगा।

Application Fees:

Online Apply के दौरान कैंडिडेट्स को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान Online मोड से करना होगा।

हालांकि, इन पदों के लिए आरक्षित वर्गों(Reserve Category) जैसे – SC, ST, आदि के उम्मीदवारों और

सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क यानि Application Fees में पूरी छूट दी गई है।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

[ad_2]

Share this Article