PM Kisan : खुशखबरी! मोदी सरकार किसानों को दे रही है 15 लाख रुपए की मदद, यहां से ऐसे करें अप्लाई : Scheme

The Bihar Today News
The Bihar Today News
3 Min Read

[ad_1]

PM Kisan FPO Yojana : अगर आप भी किसान योजना(PM Kisan Yojana) का लाभ पा रहे हैं तो अब आपके लिए खुशखबरी(Good News) है।

केंद्र सरकार किसानों पर है मेहरबान:

दरअसल, केंद्र सरकार यानि Central Government किसानों पर मेहरबान (Kind To Farmers) है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

किसानों की Income बढ़ाने और उनके कर्जे उतारने के लिए Central Govt. लगातार कोशिश कर रही है।

अब Central Govt. किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए 15,00,000 रुपये मुहैया करा रही है।

आइए जानते हैं कैसे आप इस योजना(PM Kisan FPO Yojana) का लाभ उठा सकते हैं।

किसानों को मिलेंगे 15 लाख:

किसानों की आर्थिक मदद के लिए Central Govt. ने ‘PM Kisan FPO Yojana’ स्कीम की शुरुआत की है।

इस Yojana के तहत Formers Producer Organization को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Central Govt. देशभर के किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

इस Yojana का लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक Organization/Company बनानी होगी।

इससे किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण यानि Agricultural Equipment या Fertilisers,

बीज(Seeds) या दवाएं(Medicines) खरीदने में भी काफी आसानी(Very Easy To Buy) होगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

◆ सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार(E-NAM) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here

◆ अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।

◆ अब होम पेज पर ‘FPO’ के विकल्प पर क्लिक करें।

◆ अब आप ‘Registration’ के विकल्प पर क्लिक करें।

◆ अब आपके सामने ‘Registration Form’ खुलेगा।

◆ अब आप ‘Registration Form’ में मांगी गई जानकारियों को भरें।

◆ इसके बाद आप Passbook या फिर Cancel Check एवं ID Proof को स्कैन करके अपलोड करें।

◆ अब आप ‘Submit’ के विकल्प पर क्लिक करें।

ऐसे करें लॉग इन:

◆ सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार(E-NAM) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here

◆ अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।

◆ इसके बाद आप ‘FPO’ के विकल्प पर क्लिक करें।

◆ अब आप ‘Login’ के विकल्प पर क्लिक करें।

◆ इसके बाद आपके सामने Login Form खुलेगा।

◆ अब इसमें Username, Password & Captcha Code दर्ज करें।

◆ इसके साथ ही आप लोग Login कर लेंगे।

[ad_2]

Share this Article