Tuesday, September 26, 2023
Homeशिक्षाराशन कार्ड धारकों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, बस करना होगा...

राशन कार्ड धारकों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, बस करना होगा ये छोटा सा काम… : Scheme

[ad_1]

Antodaya Ration Card : सरकार द्वारा कई लोगों के फायदे के लिए कई सारी Schemes चलाई जा रही है।

लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए Govt पुरानी Schemes में कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है या

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

फिर नई Scheme लाती है. इस बार Government ने लोगों को FREE इलाज देने का Decision किया है।

किसको मिलेगा मुफ्त इलाज:

बताते चलें की इस बार Antyodaya Ration Card धारकों के लिए बड़ी खबर(Big News) है।

अगर आप Antyodaya Ration Card के धारके हैं तो आपको मुफ्त यानि FREE इलाज मिलेगा.

अगर आपको State Government या फिर Central Government द्वारा FREE Ration Card मिला है तो

बता दें की आप इस योजना का लाभ(Benefits Of This Scheme) उठा सकते हैं।

लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए Ayushman Bharat Card बनवाना जरूरी है।

इसके बाद ही Antyodaya Ration Card धारकों को FREE इलाज की सुविधा का लाभ मिल पाएगी।

कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड:

आपको बता दें की Government ने फैसला लिया है कि हर Antyodaya Ration Card धारक के लिए

Ayushman Bharat Card बनवाया जाएगा जिसके बाद उसे FREE इलाज करवाने का लाभ मिलेगा।

वहीं Ayushman Bharat Card बनवाने के लिए एक बड़ा अभियान(Big Campaign) चलाया जा रहा है।

अगर आप Antyodaya Ration Card धारक हैं और Ayushman Bharat Card बनवाने का सोच रहे हैं तो

इस Ayushman Bharat Card को जन सुविधा केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं।

वहां पर भी इस Ayushman Bharat Card बनवाने की सुविधा शुरू कर दी गई है।

कहां मिलेगा FREE इलाज:

हर Ayushman Bharat Card धारक को Govt. से जुड़े हर अस्पताल में बिल्कुल FREE इलाज मिलेगा।

लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास Antyodaya Ration Card होना जरूरी है।

[ad_2]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments