Tuesday, September 26, 2023
HomeमनोरंजनT20 World Cup: एमएस धोनी के पास 3 आईसीसी ट्रॉफी, वे लकी...

T20 World Cup: एमएस धोनी के पास 3 आईसीसी ट्रॉफी, वे लकी चार्म हैं; इसलिए फिर दिखेंगे वर्ल्ड कप में

[ad_1]

नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तो घोषित की, लेकिन उसने चौंकाने वाला फैसला करते हुए पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी टीम के साथ जोड़ दिया है. माही को टूर्नामेंट के लिए टीम का मेंटॉर बनाया गया है. इसके पीछे बोर्ड की बड़ी सोच भी छिपी है. धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को तीन आईसीसी ट्राॅफी दिलाई हैं. इसमें वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं. 15 सदस्यीय टीम में हालांकि कई बड़े चेहरों को जगह नहीं मिली है.

एमएस धोनी टीम इंडिया के लकी चार्म माने जाते हैं. उन्हें 2007 टी20 वर्ल्ड से पहले टीम की कमान सौंपी गई थी. उन्होंने पहले ही टूर्नामेंट में इतिहास रचते हुए टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला दिया था. उन्होंने चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान को फाइनल में मात दी थी. सभी को वो फाइनल मुकाबला आज भी याद है. उन्होंने अंतिम ओवर नए नवले जोंगिदर शर्मा से कराया था और टीम ने रोमांचक जीत हासिल की थी.

7 साल में जीते तीन खिताब

एमएम धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 साल में तीन बड़े टूर्नामेंट जीते. इसमें 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है. वे आईसीसी के तीन टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं. इतनी ही नहीं उन्होंने आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को भी तीन बार खिताब दिलाया है. उन्हें आईसीस की ओर से बेस्ट कप्तान का पुरस्कार भी मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर, इन 5 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप, रिकॉर्ड देखकर विराेधी टीमें हो जाएंगी परेशान

8 साल से है ट्रॉफी का इंजतार

टीम इंडिया ने अंतिम बार एमएम धोनी की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीती है. 2013 के बाद टीम इंडिया को खिताब नहीं मिल सका है. 2019 वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो टीम सेमीफाइनल में हार गई थी. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम को पाकिस्तान से बड़ी हार मिली थी. 2016 में घर में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी. इस समय बीसीसीआई की बात करें तो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अध्यक्ष हैं. वे खिलाड़ियों को अच्छी तरह से समझते हैं. इस कारण वे बड़े खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने में लगे हुए हैं. राहुल द्रविड़ को पहले ही एनसीए की जिम्मेदारी दी जा चुकी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments