[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित हो गई है. लेकिन टूर्नामेंट के लिए (ICC T20 World Cup) कई बड़े चेहरे टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके. इसमें सबसे बड़ा नाम लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का है. वे टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, क्रुणाल पंड्या और वाशिंगटन सुंदर को भी बाहर कर दिया गया है.
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वे 49 मैचों में 63 विकेट ले चुके हैं. 2 बार 4 और एक बार 5 विकेट झटके हैं. इकोनॉमी 8 से ऊपर की है. 31 साल के इस गेंदबाज के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 207 मैचों में 227 विकेट ले चुके हैं. यानी इनके पास बड़ा अनुभव है. हालांकि पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इस कारण उन्हें मौका नहीं मिला.
धवन के स्ट्राइक रेट पर थे सवाल
ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 68 टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से 1759 रन जरूर बनाए हैं. 11 अर्धशतक भी लगाया है. लेकिन 35 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट सबसे बड़ी परेशानी वाला है. वे सिर्फ 126 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. ओवरऑल 295 टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 125 का है. वहीं युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल में अच्छी फॉर्म में थे. लेकिन दूसरे युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके खुद को आगे कर लिया था. 23 साल के ईशान किशन ने 3 टी20 इंटरनेशनल में 40 की औसत से 80 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 145 का है. उन्होंने अपने पहले ही इंटरनेशनल मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया था. पृथ्वी ने एक टी20 इंटरनेशनल खेला और वे इसमें खाता नहीं खोल सके. हालांकि ओवरऑल टी20 की बात की जाए तो वे 60 मैचों में 1500 से अधिक रन बना चुके हैं. 13 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 150 का है.
चोट के कारण सुंदर का पत्ता कटा
ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का वर्ल्ड कप खेलन तया था. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर वे चोटिल हो गए. इस कारण वे आईपीएल के दूसरे चरण के मुकाबले में भी नहीं उतरेंगे. ऐसे में वे अगर फिट भी हो जाते हैं तो बिना मैच प्रैक्टिस के वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उन्हें उतारना अच्छा नहीं रहता. 21 साल के सुंदर 31 टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट ले चुके हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए ताे वे 98 मैचों में 74 विकेट झटक चुके हैं. इसके अलावा 2 अर्धशतक के सहारे 866 रन भी बनाए. बतौर स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या भी रेस में थे. लेकिन रवींद्र जडेजा के कारण उन्हें मौका मिलना आसान नहीं था. वे 19 टी20 इंटरनेशनल में 15 विकेट के अलावा 124 रन भी बना चुके हैं. उनके ओवरऑल टी20 को देखें तो वे 129 मैचों में 3 अर्धशतक के सहारे 1627 रन ठोंके. 93 विकेट भी झटके.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]