Friday, March 31, 2023
HomeमनोरंजनT20 World Cup 2021: धोनी को मिली टीम इंडिया में 'जगह', जानिए...

T20 World Cup 2021: धोनी को मिली टीम इंडिया में ‘जगह’, जानिए भारतीय वर्ल्ड कप टीम की 5 बड़ी बातें


T20 World Cup 2021: धोनी बने टीम इंडिया के मेंटॉर (Instagram/ShardulThakur)

यूएई-ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम 4 बल्लेबाजों और 6 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी. टीम में 3 ऑलराउंडर और 2 विकेटकीपरों को जगह मिली है. बड़ी बात ये है कि धोनी (MS Dhoni Mentor) भी टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप में मौजूद रहेंगे.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नई दिल्ली. T20 World Cup 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बुधवार को मुंबई में चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें आर अश्विन का नाम भी शामिल रहा. अश्विन की 4 साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. भारत ने सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल समेत 5 बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी. इसके अलावा भारतीय टीम ने 7 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. बड़ी खबर ये भी है कि धोनी भी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ मौजूद रहेंगे. आइए आपको बताते हैं भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम की 5 बड़ी बातें.

See also  क्या आकांक्षा दुबे ने नही की आत्महत्या समर सिंह पर हुआ FIR

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी को भी शामिल किया गया है. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी टीम के साथ बतौर मेंटॉर मौजूद रहेंगे. धोनी पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के खिलाड़ियों के साथ रहेंगे और मुश्किल मौकों पर उनकी सलाह काम आएगी. बता दें धोनी की अगुवाई में ही भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर का भी पत्ता कटा है. बड़ी खबर ये है कि ऑफ स्पिनर आर अश्विन की टीम में वापसी हुई है. अश्विन पिछले चार सालों से भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेले हैं लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उनपर दांव खेला है.

भारतीय टीम में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला है. यही नहीं क्रुणाल पंड्या को भी नजरअंदाज किया गया. वहीं दीपक चाहर श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना सके. इन तीनों खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है.

See also  क्या आकांक्षा दुबे ने नही की आत्महत्या समर सिंह पर हुआ FIR

टीम इंडिया ने बेहद ही कम अनुभव रखने वाले लेग स्पिनर दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती को टीम में मौका दिया है. वहीं इशान किशन को भी दूसरे कीपर के तौर पर मुख्य टीम में रखा गया है. संजू सैमसन टीम में मौका नहीं बना सके. भारत के 7 खिलाड़ी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे जिनमें केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और राहुल चाहर शामिल हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments