T20 World Cup: वर्ल्ड कप टीम में भी मुंबई इंडियंस का दबदबा, कप्तान समेत 6 खिलाड़ियों को मिली जगह

The Bihar Today News
The Bihar Today News
4 Min Read

[ad_1]

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में भी अपनी छाप छोड़ी है. वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में मुंबई इंडियंस के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन और राहुल चाहर शामिल हैं. वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से होने हैं. इससे पहले ये खिलाड़ी 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के मुकाबले में अपना दमखम दिखाएंगे.

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में सबसे अधिक 5 बार मुंबई को आईपीएल का खिताब दिलाया है. 2020 में आईपीएल का पूरा सीजन यूएई में खेला गया था. तब मुंबई की ही टीम चैंपियन बनी थी. ऐसे में उसके खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के लिए कमाल दिखा सकते हैं. वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के मैचों में से खिलाड़ी खुद को यहां की पिच के लिहाज से खुद को तैयार कर सकेंगे. रोहित जहां टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं, तो हार्दिक पंड्या अंतिम के ओवरों में बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं.

सूर्यकुमार ने 145 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए

2020 में आईपीएल के पूरे मुकाबले यूएई में हुए थे. तब के आंकड़े देखें तो सूर्यकुमार यादव ने 16 मैचों में 145 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए थे. 4 अर्धशतक लगाया था. रोहित शर्मा ने 332 जबकि हार्दिक पंड्या ने 281 रन बनाए थे. हार्दिक का स्ट्राइक रेट 179 का रहा था. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 15 मैचों में 15 की औसत से 27 विकेट लिए थे. इकोनॉमी 7 से कम की थी. वहीं राहुल चाहर ने 15 मैचों में 15 विकेट लिए थे. ईशान किशन ने 500 से अधिक रन बनाए थे.

14 साल से ट्रॉफी का इंतजार

यह टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के अलावा कप्तान विराट कोहली के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. टीम ने 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. इतना ही नहीं टीम 2013 के बाद से अब तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. दूसरी ओर विराट कोहली अब तक अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीस ट्रॉफी नहीं दिला सके हैं. ऐसे में उन पर भी नजर रहेगी. पहले टूर्नामेंट के मुकाबले भारत में ही होने थे, लेकिन कोरोना के कारण इसे यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि बीसीसीआई अभी भी टूर्नामेंट का मेजबान है.

यह टी20 वर्ल्ड कप 7वां सीजन है. वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और सबसे अधिक 2 बार खिताब जीता है. वहीं भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीम एक-एक बार चैंपियन बनी है. इस बार देखना होगा कि इन 5 टीमों में से कोई खिताब हासिल करता है या नया चैंपियन देखने को मिलता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Share this Article