5 नवंबर को अथिया शेट्टी का जन्मदिन था इस दौरान दुबई में भारत और स्कॉटलैंड का मैच भी था लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में जो खबरें हैं वह राहुल की लव स्टोरी।
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के रिश्ते को लेकर चल रही खबरों का ऑफिशियल मुहर लग गई है। बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी कुछ समय से फिल्मों में नहीं नजर आ रही हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है जो फैंस को काफी पसंद आती है सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है अभिनय के साथ-साथ अथिया अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरी रहती है ।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है और अब इस पर ऑफिशियल ही मुहर लग गई है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों ही अक्सर एक दूसरे की तस्वीर पर प्यार भरे कमेंट करते नजर आते हैं, पर अपने रिश्ते को अबतक ऑफिशियली नहीं स्वीकारा था लेकिन अथिया के जन्मदिन के मौके पर केएल राहुल ने एक ऐसा पोस्ट साझा किया जिससे साफ हो गया । दोनों ने पूरी दुनिया को अपने रिश्ते के बारे में बता दिया है। 5 नवंबर को राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और अथिया की एक साथ की तस्वीर शेयर करते हुए दिखा जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई मई लव। इसके साथ हार्ट वाली इमोजी भी लगाई है । ऐसा पहली बार है जब दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक में स्वीकार किया है। इन दोनों के रिश्ते की चर्चा बहुत पहले से चल रही थी कुछ समय पहले अथिया शेट्टी केएल राहुल के साथ इंग्लैंड में भी थी वहां से उन्होंने बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें सांझा की थी। इंग्लैंड जाने से पहले बीसीसीआई के साथ हुई बातचीत के दौरान केएल राहुल ने अथिया शेट्टी को अपनी गर्लफ्रेंड कहा था।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक साथ इंटरनेशनल ब्रांड को प्रमोट करते हैं अथिया शेट्टी का जन्म 5 नवंबर 1992 को मुंबई में हुआ था । अथिया बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और निर्माता सुनील शेट्टी की बेटी है। अथिया की मां का नाम माना शेट्टी है,अखिया का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अहान शेट्टी है। अथिया ने निखिल आडवाणी के फिल्म हीरो से फिल्म इंडस्ट्री में अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की थी। फिल्म हीरो में अथीया के ऑपोजिट आदित्य से पंचोली के बेटे सूरज पंचोली नजर आए थे इसके बाद अथिया मोतीचूर चकनाचूर में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ नजर आईं थी।