नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक जड़ा है. अय्यर ने कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ 1st Test) 157 गेंदों में पहला टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के जड़े. अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके पास अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. धवन के नाम भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की पारी खेली थी. अय्यर के पास दोहरा शतक जड़ने और धवन को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है.
श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय हैं. इसके अलावा कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले साल 1969 में गुंडप्पा विश्वनाथ ने ये कारनामा किया था. अय्यर ने भारतीय टीम की तरफ टी20 और वनडे डेब्यू साल 2017 में ही किया था. हालांकि उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका 4 साल बाद मिला. अय्यर टेस्ट खेलने वाले 303वें भारतीय क्रिकेटर हैं.
दूसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने चार विकेट 258 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया है. कल के नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा बिना एक रन जोड़े ही टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए. जडेजा ने 112 गेंदों में 6 चौकों के साथ 50 रन की पारी खेली. जडेजा के बाद उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी कुछ खास नहीं कर सके. वह 1 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर विकेट के पीछे टॉम ब्लेंडलक को कैच दे बैठे. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी हुई.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, Ravindra jadeja, Shikhar dhawan, Shreyas iyer