Tuesday, September 26, 2023
HomeमनोरंजनभोजपुरीShilpi raj viral video : तृषाकर मधु के बाद अब भोजपुरी गायिका...

Shilpi raj viral video : तृषाकर मधु के बाद अब भोजपुरी गायिका शिल्पी राज का mms viral जानिए कौन है वायरल विडियो में

भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्सर कोई न कोई विवाद होते रहता है। कभी कोई बड़ा स्टार किसी दूसरे बड़े स्टार के बारे में उल्टा सीधा बोल देता है तो कभी किसी का एमएमएस वायरल हो जाता है। इस बार भी इस बार भी एक बहुत बड़े सिंगर का एमएमएस वायरल होने की बात कही जा रही है।

Shilpi raj viral वीडियो

कुछ ही दिन पहले भोजपुरी की अभिनेत्री तृषाकर मधु का एमएमएस वायरल हुआ था जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ अंतरंग होती नजर आ रही थी। इस बार ऐसा बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो भोजपुरी की सबसे चहेती टॉप की गायिका शिल्पा राज का है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित शिल्पा राज आज अपने बॉयफ्रेंड के साथ अंतरंग होती दिख रही है। द बिहार टुडे बिहार हिंदी न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 1 मिनट 42 सेकंड के वीडियो में भोजपुरी गायिका शिल्पी राज का चेहरा क्लियर नजर नहीं आ रहा है। जबकि लड़के ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा है। ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बहुत सारे मीडिया वाले इस वीडियो को फेक बता रहे हैं। द बिहार टुडे भी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

क्या है शिल्पी राज के वायरल एमएमएस विडियो की सच्चाई

आपको बता दे मगहिया जवान ने इस वायरल विडियो के बारे में कुछ तथ्य बताते हुए इस वीडियो को फेक बताया है।  शिल्पी राज भोजपुरी की शीर्ष की गायिका है, उन्होन भोजपुरी में एक से बढ़ के एक भोजपुरी गाने गाए है । उनका गाना ‘रेलिया रे’ काफी  हॉट हुआ था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments