आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह कई बार सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियोज शेयर करती हैं जिन्हें फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है। एक्ट्रेस अपना अतरंगी अवतार दिखाती रहती हैं। उनके वीडियोज कई बार सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। अब एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आम्रपाली एक डायलॉग पर लिपसिंक कर रही हैं। हालांकि जिस डायलॉग पर वह लिपसिंग करती है वो काफी मजेदार है और उससे भी ज्यादा मजेदार और दिलचस्प हैं आम्रपाली के एक्सप्रेशन्स।
वीडियो में आम्रपाली से पूछा जाता है कि आपका किसी ने दिल तोड़ा है? इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘लड़कों के मामले में? मैं मुंह ना तोड़ दूं कोई मेरा दिल तोड़े तो।’ इसके बाद आम्रपाली हंसती हैं। वीडियो शेयर कर आम्रपाली ने लिखा, ‘हां ना…इस हंसी को मजाक में ना लें।’
फैंस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है आपकी स्माइल ने हमारा दिन बना दिया। तो कोई कह रहा है कि आपसी हंसी बहुत प्यारी है।
प्रोफेशनल लाइफ
आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बड़ी एक हिट फिल्म दी है। भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ के साथ तो उनकी जोड़ी पॉपुलर है। दोनों जिस भी फिल्म में साथ में आते हैं धमाल कर देते हैं।
यह भी पढ़ें : आम्रपाली दुबे ने दी लड़कियों को सलाह, बॉयफ्रेंड नहीं लेकर जा रहा डिनर डेट पर, तो ये करें काम, एक्ट्रेस का वीडियो वायरल
एक्ट्रेस के पास कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। वह डोली सजा के रखना, विद्या, दाग एगो लांछन, निरहुआ बनल करोड़पति में नजर आने वाली हैं। फैंस उनकी इन सभी फिल्मों को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।