हमारे देश भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में हरेक देश और समाज में कानून और व्यवस्था कायम रखने का काम लीगल एक्सपर्ट्स का ही होता है. हालांकि, आजकल भारत सहित विश्व के अधिकतर देशों में अपराध और धोखे लगातार बढ़ रहे हैं जिनसे निपटने के लिए देश-विदेश का कानून और एडमिनिस्ट्रेशन निरंतर प्रयासरत रहता है. यूं भी, लॉ एक ऐसा प्रोफेशन है जिसके लिए धैर्य और लॉजिकल स्किल्स आवश्यक होते हैं क्योंकि लॉ की विभिन्न फ़ील्ड्स में केवल कुछ ही दिनों में लीगल प्रोफेशनल्स को कामयाबी नहीं मिलती है.
लॉ की किसी भी फील्ड में कामयाबी हासिल करने के लिए इन प्रोफेशनल्स को अपने काम के प्रति पूरी लगन और प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है. आजकल भी भारत में लॉ एजुकेशन आर्ट्स स्ट्रीम के अधिकतर स्टूडेंट्स के बीच सबसे पसंदीदा करियर ओरिएंटेड एजुकेशनल ऑप्शन है.
देश-दुनिया में इन दिनों लीगल एक्सपर्ट्स की विभिन्न फ़ील्ड्स जैसेकि, सिविल, इंटेलेक्चुअल, कॉर्पोरेट, क्रिमिनल और प्रॉपर्टी लॉज़ के साथ-साथ अन्य कई संबद्ध लॉ फ़ील्ड्स में बहुत मांग है. इसी तरह, टैक्स और जीएसटी को लेकर भी अब हमारे देश भारत में साधारण लोगों को लीगल एक्सपर्ट्स की सेवाओं की जरूरत पड़ती है.
बेशक, भारत सहित पूरे विश्व के अनेक देशों में लॉ की विभिन्न फ़ील्ड्स में जॉब या प्राइवेट प्रैक्टिस की संभावनाएं निरंतर बढ़ रही हैं. ऐसे में, अगर आप भी भारत के ऐसे ही यंग लीगल प्रोफेशनल्स या लॉ स्टूडेंट्स में से एक हैं जो लॉ की किसी फील्ड में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन फ्री ऑनलाइन लॉ कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की जा रही है जो उनकी लॉ एक्सपरटाइज़ और लॉ स्किल सेट को बढ़ावा दे सकते हैं.
एलिसन – फ्री ऑनलाइन लॉ कोर्सेज
इस ऑनलाइन साइट पर इंडियन लीगल एक्सपर्ट्स और लॉ स्टूडेंट्स ये प्रमुख लॉ कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
• डिप्लोमा इन लीगल स्टडीज़
• लीगल ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन – सर्टिफिकेट कोर्स
• इंट्रोडक्शन टू लीगल कॉन्सेप्ट्स – सर्टिफिकेट
• इंट्रोडक्शन टू ILO कन्वेंशन्स एंड मेरीटाइम लॉ – सर्टिफिकेट
• इंट्रोडक्शन टू इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एंड इनटेंजीबल इकॉनमी – सर्टिफिकेट
• डिप्लोमा इन इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड मेरीटाइम लॉ
• कॉपीराइट इन मीडिया – सर्टिफिकेट
• इंट्रोडक्शन टू पेटेंट्स – सर्टिफिकेट
• डिप्लोमा इन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी
• मैनेजिंग इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी इन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज़ – सर्टिफिकेट
कोर्सेरा – फ्री ऑनलाइन लॉ कोर्सेज
यह ऑनलाइन वेबसाइट इंडियन लीगल एक्सपर्ट्स और लॉ स्टूडेंट्स को निम्नलिखित लॉ कोर्सेज ऑफर कर रही है:
• इंटरनेशनल लेबर लॉ – सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी
• इंट्रोडक्शन टू एनवायर्नमेंटल लॉ एंड पालिसी – नार्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी
• कॉपीराइट लॉ इन म्यूजिक बिजनेस – बर्कली कॉलेज ऑफ़ म्यूजिक
• इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी इन दी हेल्थकेयर इंडस्ट्री – पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
• इंट्रोडक्शन टू इंटरनेशनल क्रिमिनल लॉ – केस वेस्टर्न रिज़र्व यूनिवर्सिटी
• सिटीजनशिप एंड दी रूल ऑफ़ लॉ – लंदन यूनिवर्सिटी
• दी लॉ एंड इकोनॉमिक्स ऑफ़ मीडिया प्लेटफॉर्म्स – शिकागो यूनिवर्सिटी
• प्राइवेसी लॉ एंड डाटा प्रोटेक्शन – पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
• जेनोमिक्स फॉर लॉ – इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
• इंटरनेशनल लॉ इन एक्शन: दी आर्बिट्रेशन ऑफ़ इंटरनेशनल डिस्प्यूट्स – लेडेन यूनिवर्सिटी
• ए लॉ स्टूडेंट’स टूल किट – येल यूनिवर्सिटी
• कॉपीराइट फॉर एजुकेटर्स एंड लाइब्रेरियन्स – ड्यूक यूनिवर्सिटी
फ्यूचर लर्न – फ्री ऑनलाइन लॉ कोर्सेज
इस ऑनलाइन वेबसाइट पर हमारे लीगल एक्सपर्ट्स और लॉ स्टूडेंट्स निम्नलिखित प्रमुख लॉ कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
• क्रिटिकल इंटरनेशनल माइग्रेशन लॉ – केंट यूनिवर्सिटी
• लॉ एंड दी फ्रेमन ऑफ़ माइग्रेंट्स एंड माइग्रेशन – केंट यूनिवर्सिटी
• फ्रीडम ऑफ़ मूवमेंट, रिफ्यूजीज़, ट्रैफिकर्स एंड स्मगलर्स – केंट यूनिवर्सिटी
• लॉ’ज़ एब्सेंस एंड लॉ’ज़ फेलिंग्स – केंट यूनिवर्सिटी
• फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन: मेकिंग ए डिफरेंस – कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
• इंट्रोडक्शन टू स्टडिंग लॉ – लॉ यूनिवर्सिटी
• फ्रॉम क्राइम टू पनिशमेंट: एन इंट्रोडक्शन टू क्रिमिनल जस्टिस – यॉर्क यूनिवर्सिटी
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
इंडियन लॉ के प्रमुख कोर्सेज और करियर स्कोप
भारत में लॉ एजुकेशन: ये हैं टॉप इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटीज़
इंडियन प्रोफेशनल्स के लिए उपलब्ध हैं ये फ्री ऑनलाइन वर्क एथिक्स कोर्सेज