Tuesday, September 26, 2023
Homeबिहारबाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

राजद के बाहुबली नेता और  पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का कोरोना से   निधन हो गया है। 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज उनकी मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद 100 से ज्यादा कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था। जिसके बाद जेल के अंदर हड़कंप मच गया था। जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को इलाज के लिए दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी आज निधन हो गई।

बिहार के सीवान लोकसभा सीट से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहा था। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सीवान जेल से तिहाड़ जेल लाने का आदेश दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments