Wednesday, November 29, 2023
Homeबिहारअब जेल में भूख हड़ताल पर बैठ गए पप्पू यादव:लगातार सरकार की...

अब जेल में भूख हड़ताल पर बैठ गए पप्पू यादव:लगातार सरकार की खामियां उजागर करने वाले पप्पू यादव ने जेल में पानी और वाशरूम के मुद्दे पर छेड़ा आंदोलन

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वीरपुर/ सुपौल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव। - Dainik Bhaskar

जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव।

सुपौल के वीरपुर उपकारा में अव्यवस्था के खिलाफ मंगलवार की रात से बंद जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। यहां ना पानी है ना वाशरूम है। मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है।

कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है। हालांकि मंगलवार की रात उन्होंने वीरपुर जेल गेट पर SDM व अन्य पदाधिकारियों से बातचीत के क्रम में कहा था कि अभी उनका इलाज चल रहा है और 24 घंटे उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रहने की आवश्यकता है। इसलिए उन्हें जेल ना भेजकर अस्पताल की सुविधा मुहैया कराई जाए। इसपर SDM कुमार सत्येंद्र यादव ने कहा था कि जो भी सुविधा होगी, जेल प्रशासन मुहैया कराएगा।

वीरपुर उपकारा, जहां पप्पू यादव को रखा गया है।

वीरपुर उपकारा, जहां पप्पू यादव को रखा गया है।

वीरपुर जेल में अव्यवस्था को ले आंदोलन भी कर चुके हैं बंदी
वीरपुर जेल से बाहर आने के बाद मुक्त बंदियों ने भी पिछले साल जेल गेट के बाहर जमकर हंगामा किया था। हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि जेल के अंदर 3 चापाकल हैं, बाथरूम भी है, लेकिन एक भी बाथरूक में फाटक नहीं है। बाथरूम जाने के लिए अलग से बंदियों को दरवाजा जैसे टूटे फाटक के सहारे शौच के लिए बैठना पड़ता है। यहां भोजन के नाम पर भी जेल प्रशासन शुरू से ही कटौती कर रहा है। दाल और सब्जी में अत्यधिक पानी ही रहता है। शिकायत करने पर उल्टे जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को टॉर्चर तक किया जाता है। हालांकि बाद में इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन पूर्व सांसद पप्पू यादव के जेल में शिफ्ट होते ही एक बार फिर जेल में व्याप्त कुव्यवस्था की पोल खुल रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments