भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई ने घोषणा की है कि 2020 में यूनाइटेड अरब अमीरात में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की टाइटल स्पॉन्सर dream11 होगी।
चेन्नई मोबाइल कंपनी विवो पिछले साल आईपीएल के आधिकारिक टाइटल स्पॉन्सर थे। लेकिन भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए चीनी कंपनी ने इस डील को 2020 के लिए निलंबित कर दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई को मोबाइल कंपनी विवो से 440 करोड रुपए मिले जबकि dream11 बोर्ड को ₹222 का भुगतान करेगा टाइटल स्पॉन्सर शिप के लिए ।
टाटा ग्रुप, Byjus और अनअकैडमी भी इस दौड़ में थी, टाइटल स्पॉन्सर शिप लेने की होड़ में टाटा ग्रुप का भी नाम था जिसने आखरी बोली नहीं लगाई जबकि ऑनलाइन एजुकेशन की दुनिया के दो माहिर और प्रसिद्ध कंपनियां बाईजूस और अनअकैडमी ने भी टाइटल स्पॉन्सर सबके लिए बोली लगाई थी । भाई जूस ने 201 करोड रुपए तथा अनअकैडमी ने 170 को रुपए की बोली लगाई थी।
आईपीएल के सीजन की शुरुआत 19 सितंबर को होगी जहां पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस बार का आईपीएल सीजन पूरे 51 दिन तक चलेगा इंडियन प्रीमियर लीग 19 सितंबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात यूएई में खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप 2020 के स्थगित होने के बाद ही आईपीएल के खेले जाने का माहौल बना।