Friday, March 31, 2023
Homeखेलचेतन शर्मा बने भारतीय टीम के चीफ सलेक्टर

चेतन शर्मा बने भारतीय टीम के चीफ सलेक्टर

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के चयन के लिए एक नई चयन समिति का गठन किया है इस चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा होंगे।

चेतन शर्मा के अलावा अबे कुरूविला और देवाशीष

मोहंती इस समिति में शामिल होंगे।

 

इन तीनों का चयन बीसीसीआई के क्रिकेट एडवाइजिंग कमेटी (CAC)के सलाह पर किया गया है। CAC ऐसी कमेटी है जो भारत में क्रिकेट के नए नियुक्तियों के लिए सलाह देती है जैसे कि को चयन समिति इत्यादि। इस समिति में पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह मदन लाल और सुलक्षणा नाइक शामिल है।

 

नई चयन समिति मैं पहले के दो सदस्य अभी भी हैं व सुनील जोशी और हरविंदर सिंह हैं। उनके साथ तीन नए सदस्य शामिल हो गए हैं। अब आने वाले सीरीज में यह लोग ही भारतीय क्रिकेट टीम का चयन करेंगे।

भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम की चयन समिति इस प्रकार है

1. चेतन शर्मा नॉर्थ जोन

2. सुनील जोशी साउथ जोन

3. अबे करूविले वेस्ट जोन

4. देबाशीष मोहंती ईस्ट जोन

6. हरविंदर सिंह सेंट्रल जोन

 

 

नई चयन समिति में शामिल चेतन शर्मा अपने एक 11 साल के क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय करियर में 23 टेस्ट मैच 65 वनडे मैच खेल चुके हैं उन्होंने 1987 के वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर काफी चर्चा बटोरी थी। सीनियरिटी के आधार पर उन्हें मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है।

 

बीसीसीआई के एजीएम की बैठक में आईपीएल में दो नई फ्रेंचाइजी की एंट्री को भी मुहर लग गई है इस फैसले के बाद 2022 से आईपीएल में अब 10 टीम में खेलेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments