बिहार कोरोना अपडेट्स

 

बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है, प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 117000 से अधिक हो गई है ।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 2461 नए मामलों की पुष्टि हुई है सबसे अधिक 308 मामले पटना जिले से सामने आए हैं वहीं पूर्वी चंपारण से 139 मधुबनी से 134 और अररिया जिले से 116 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि नालंदा कटिहार और सारण जिले से 103 नए मामले सामने आए हैं ।

अब तक इस महामारी से लगभग 92000 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 25241 लोगों का इलाज चल रहा है ।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों का 78% हो गया है। अब तक 588 लोगों की मृत्यु हुई है । बिहार की जानी-मानी प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना संक्रमित हो गई है, कोविड-19 की पुष्टि के बाद उनका इलाज चल रहा है। शेखपुरा जिले में शिक्षा परियोजना कार्यालय के प्रभारी सुधीर मोहन भी संक्रमित पाए गए हैं, इसके बाद सभी कर्मचारियों का सैंपल लिया गया है।

देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 2905823 हो गया है। अब तक 21 लाख 58946 लोग करो ना जो स्वस्थ हो चुके हैं वही पूरे भारत में 54849 लोगों की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है।