सोनिया गांधी की कुल संपत्ति है इतनी, इटली में भी है प्रॉपर्टी।

Prakash
Prakash
4 Min Read

कभी कांग्रेस की कमान संभालने वाली सोनिया गांधी आखिर कितनी अमीर है आखिर उनके खाते में कितने पैसे हैं उत्तर प्रदेश के राय बरेली से सांसद रह चुकी सोनिया गांधी ने अब रास्ता बदल लिया ।
अब वह लोकसभा नहीं बल्कि राज्यसभा में नजर आएंगी।  राजस्थान के रास्ते राज्यसभा में एंट्री की तैयारी करने वाली सोनिया ने नॉमिनेशन फाइल करते वक्त हलफनामा दाखिल किया है।  इस हलफनामे में उन्होंने इलेक्शन कमीशन को अपनी चल अचल संपत्ति का पूरा ब्यूरो दिया है।

सोनिया गांधी की कुल संपत्ति

सोनिया गांधी ने बताया है कि वह कुल 12.53 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद 5 साल में सोनिया गांधी की चल अचल संपत्ति में ₹ 72 लाख का इजाफा हुआ राजस्थान से राज्यसभा चुनावों में नामांकन में दिए गए शपथ पत्र में सोनिया गांधी ने इटली में पिता की प्रॉपर्टी में भी हिस्सा बताया है उन्होंने पिता की प्रॉपर्टी में से उनके हिस्से की कीमत 26 लाख 83 हजार  594 रुपए बताई है ।
वहीं सोनिया गांधी ने राय बरेली से 2019 में लोकसभा चुनाव वाले शपथ पत्र में कुल 11.8 करोड़ की संपत्ति बताई यानी कि 5 सालों में प्रॉपर्टी में 72  लाख का इजाफा हुआ है।  सोनिया गांधी के कैश और बैंक बैलेंस की बात करें तो उनके पास 6.38 करोड़ की चल संपत्ति है इसमें से 90 हजार की नगद राशि है, बैंक में कुल 5.30 लाख जमा है । सात म्यूचुअल फंड है जिनकी कीमत 3.48 करोड़ बताई जा रही है शेयर्स की कुल कीमत 1.90 लाख है । यंग इंडिया के 1900 शेयर हैं जिसमें से एक की कीमत ₹100 है । मारुति टेक्निकल सर्विस के 10 शेयर है जिसमे एक की कीमत 100 रुपए है।

इतने सोना चांदी की मालकिन है सोनिया गांधी

सोनिया के इस हलफनामे के मुताबिक उनके पास 88 किलो चांदी और 1267 ग्राम सोना है जिसकी बाजार में कीमत 1.7 करोड़ है । उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस से 1.69 लाख की रॉयल्टी भी मिलती है ।

सोनिया गांधी कितना इनकम टैक्स भरती है।

अब बताते हैं कि सोनिया गांधी ने 5 सालों में इनकम टैक्स रिटर्न में कितनी इनकम दिखाई है इस हलफनामे के मुताबिक वित्त वर्ष 2018 से 2019 में 10.23 लाख 2019 से 2020 में 10.37 लाख 2020 से 2021 में 9.90 लाख 2021- 2022 में 10.6 लाख तो वहीं साल 2022- 23 सेंशन में 6.69 लाख की जानकारी दी है सोनिया गांधी ने 5.88 करोड़ की 3 बीघा कृषि जमीन होने की भी बात कही है ।
जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में दिल्ली के पास डेरा मंडी गांव में 3 बीघा जमीन और सुल्तानपुर महरोली में 12 बीघा 15 बिस्वा जमीन बताई थी वही राज्यसभा चुनावों में दिए शपथ पत्र में 12 बीगा जमीन का जिक्र नहीं है उस वक्त दोनों जमीनों की कीमत 7.29 करोड़ बताई गई थी खास बात यह है कि उन्होंने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास अपनी किसी तरह की कोई भी गाड़ी नहीं है ।

Share this Article