Thursday, September 28, 2023
Homeबिहारमुन्ना इलेवन के फाइनल मैच में मोतीपुर ने सरैया को हराया

मुन्ना इलेवन के फाइनल मैच में मोतीपुर ने सरैया को हराया

मोतीपुर ने सरैया को 6 विकेट से हराया

पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है। शीत लहर के प्रकोप के बीच में क्रिकेट का मौसम गुलज़ार चल रहा है। मंगलवार को मोतीपुर प्रखंड के पंचरुखी के क्रिकेट ग्राउंड पर मुन्ना इलेवन टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में मोतीपुर की टीम ने सरैया को 4 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरैया की टीम मात्र 60 रन ही बना सकी। इस आसान से लक्ष्य को वरुण 11 मोतीपुर ने आसानी से हासिल कर लिया।

अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए हेमंत को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में अपने बेहतर गेंदबाजी के लिए अनुभवी गेंदबाज इरफान वारसी को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया। टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाने वाले विपुल कुमार को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। विपुल इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज भी रहे।

इस टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता और अपने बेहतरीन कमेंट्री के लिए मशहूर मुन्ना ने बताया कि मुन्ना इलेवन कप का ये तीसरा आयोजन था ,मोतीपुर लगातार तो बार इस कप की विजेता रही है।

इस मौके पर बरूराज के पूर्व विधायक नन्द कुमार राय, अवधेश कुशवाहा, एस के चौहान, तौकीर आलम, शाहिद, मो. शहजाद, सतीश कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments