प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं मिल रही हैं दवा

 

 पुर्जा पर नाम रहता है देखने वाले डॉक्टर प्रहस्त कुमार का पर इलाज करता है, कोई और डॉक्टर

मोतिहारी /रामगढ़वा – सरकार गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए तमाम कोशिश कर रही है! लेकिन रामगढ़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह दावा खोखला साबित हो रहा है! जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है, यहां प्रति दिन सैकड़ों मरीज आते हैं इलाज के लिए परंतु अस्पताल में कोई दवा ही नहीं रहता है!

मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़वा में बच्चे को दिखाने आए ग्रामीण पुर्जा कटवाते हैं! पुर्जा नम्बर -3094,95, एवं 96 पर बच्चे को डॉक्टर देखते हैं, बच्चों को साधारण सी बीमारी सर्दी जुखाम हैं, डॉ साहब के द्वारा दवा भी लिख दी जाती है, परंतु अस्पताल में साधारण सी बीमारी बुखार की दवा पेरासिटामोल भी नहीं हैं, कोई भी सिरप नहीं है,ना बुखार का ना खासी का,

डॉ साहब का अंदाज भी निराली हैं मरीज को देखते समय सिर्फ मोबाईल का उपयोग  करते रहते हैं। जब डॉक्टर प्रहस्ट से हमारे संवाददाता मिलकर इसके बारे में जानना चाहा तो उनके द्वारा बताया गया कि आप रूल्स हमें नहीं बताएं,

राजद प्रखंड अध्यक्ष जूनू पांडेय बताये की दवा नहीं मिलना गंभीर बात हैं इस पर विधायक जी अवगत कराएं जाएंगे