बिहार छात्र संघ ने शहादत दिवस मना कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

बिहार छात्र संघ ने शहादत दिवस मना कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Niबिहार छात्र संघ के नीम चौक स्थित जिला कार्यालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई।

 

सर्वप्रथम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

 

जिला अध्यक्ष करण सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार से मुकाबला किया, भगत सिंह आज भी हम सभी के दिलों में जिंदा है एवं हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी तो मिल गई लेकिन जनता आज भी पूंजीवाद, जातिवाद और अवसरवादियों के कब्जे में है, हम सभी युवाओं को इसको जड़ से खत्म करने का जुम्मा उठाना पड़ेगा इसके लिए हम सभी को भगत सिंह के बताए हुए रास्ते पर चलना पड़ेगा।

 

संचालन करते हुए जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष आदित्य झा ने कहां की तीन परिंदे उड़े तो आसमान रो पड़ा, ये हंस रहे थे मगर हिंदुस्तान रो पड़ा।

उनके बलिदान और व्यक्तित्व से देशवासियों को सदैव प्रेरणा मिलेगी।

 

मौके पर मौजूद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार, जिला महासचिव रोहित कुमार, महानगर कार्यकारिणी सदस्य छोटेलाल कुमार, गोपी मेहता, मनीष चौधरी, ओम प्रकाश पांडे, जयमणि रत्नम, पिंकेश, कुणाल, सुधांशु, ओम, अमर, वैभव, सचिन, विजय, गौरव, हर्ष आदि मौजूद थे।