Thursday, September 28, 2023
HomeबिहारGayaगया में प्रकृति सेवक संघ द्वारा किया गया सामूहिक पौधा रोपण

गया में प्रकृति सेवक संघ द्वारा किया गया सामूहिक पौधा रोपण

 

बुधवार को भारतमतारम की पर्यावरण इकाई  प्रकृति सेवक संघ द्वारा सामूहिक पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  प्रात: 6 बजे पर्यावरण टीम के प्रकृति सेवकों ने रामसागर स्थित डाक बाबा में पौधरोपण किया । सरोवर के इर्द गिर्द खाली स्थानों पर अमरूद , अनार , पीपल और भी अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए।

11वीं का छात्र प्रियांशु ने इस अभियान का नेतृत्व किया । वहां नियमित रूप से टहलने वाले आम लोगों ने इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया । और सुरक्षा की व्यवथा भी किया । प्रकृति सेवक संघ के संरक्षक श्री अमन कुमार ने बताया कि ‘यह प्रकृति-कार्य हमारे सनातन धर्म का अभिन्न हिस्सा है ‘ । वहीं संस्थापक श्री राजा कुमार दर्पण ने कहा ‘प्रकृति ईश्वर का ही एक रूप है’ । मौके पर रौशन गुप्ता , प्रियांशु कुमार , छोटू भाई , राजा कुमार आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments