मई और जून में होगी Cbse की बोर्ड परीक्षाएं ।

भारतीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई के क्लास 10वी और 12वीं एग्जाम के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है।

यह परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक होंगी। हालांकि अभी तक इनकी पूरी तिथि घोषित नहीं की गई है।

पिछले सप्ताह शिक्षा मंत्री ने ने यह ट्वीट करके जानकारी दी थी कि 31 दिसंबर को शाम 6:00 बजे सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा के तिथि की जानकारी दी जाएगी ।इससे पहले भी पोखरियाल ने यह कहा था कि फरवरी और मार्च में एग्जाम देने की संभावना नहीं है।

सीबीएसई ने 30% सिलेबस पहले ही कम कर दिया है सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के लिए कोई दूसरा उपाय सोच रहे हैं उन्होंने कहा है कि प्रेक्टिकल परीक्षा है अगर रिटर्न मोड में ली जाए तो बेहतर है।

इससे पहले देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी पेरेंट्स और शिक्षकों ने अपील की थी कि बोर्ड परीक्षाओं को थोड़ा देर से लिया जाए। दिल्ली की सरकार ने भी अपील की थी कि बोर्ड परीक्षा है मई में ली जाएं।