Monday, September 25, 2023
Homeशिक्षाBihar Board Exam 2022 : एडमिट कार्ड गुम या घर पर छूट...

Bihar Board Exam 2022 : एडमिट कार्ड गुम या घर पर छूट जाने पर भी दे सकेंगे इंटर और मैट्रिक की परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल्स : BSEB

[ad_1]

BSEB 10th/12th Exam 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा आयोजित हो रही BSEB 10th & 12th Exam 2022 में उत्तरपुस्तिका में परीक्षार्थियों का Photo भी दिया रहेगा।

एडमिट कार्ड गुम या घर पर छूट जाने पर भी दे सकेंगे परीक्षा:

बिहार बोर्ड यानि BSEB ने निर्देश दिया है की इस दौरान यदि किसी परीक्षार्थी का Admit Card गुम हो जाता है या घर पर छूट जाता है, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक(Attendance Sheet) के Photo से उसे पहचान कर और Roll Sheet से सत्यापित कर BSEB 10th & 12th Exam 2022 में बैठने की अनुमति दी जायेगी।

Roll Sheet में गलत रहने पर संबंधित परीक्षार्थी से घोषणा पत्र लेकर केंद्राधीक्षक Admit Card के अनुसार उक्त Subject की परीक्षा में उन्हें सम्मिलित होने दें और उपस्थिति पत्रक एवं Roll Sheet में सुधार उक्त विषय कर अपना हस्ताक्षर एवं मुहर लगा दें।

इतने पेज की रहेगी उत्तरपुस्तिका:

बता दें की मैट्रिक गणित व उच्च गणित विषयों के लिए 24 पेज की उत्तरपुस्तिका दी जायेगी, जिसमें पृष्ठ 23 पर Graff Paper भी रहेगा. वहीं, अन्य सभी विषयों की उत्तरपुस्तिका 20 पेज की रहेगी।

[ad_2]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments