T20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, धोनी को मेंटॉर बनाए जाने से लोग हुए खुश, देखें रिएक्शन

[ad_1]

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात- ओमान में होगा. इस टूर्नामेंट का निर्णायक मैच 14 नंवबर को खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को खेलेगी. इस मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. वहीं भारत दूसरा मैच न्यूजीलैंड को 31 अक्टूबर को होगा. भारत का तीसरा मैच अफगानिस्तान से 3 नवंबर को होगा. टीम इंडिया 5 नवंबर को सुपर 12 में क्वालिफाई करने वाली टीम (बी-1) से भिड़ेगी. बीसीसीआई ने अपनी घोषणा में बताया कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुख्य कोच रवि शास्त्री की सहायता के लिए टी 20 विश्व कप में भारत के मेंटॉर होंगे.

कमेंटेटर हर्षा भोगले ने टीम के चयन पर लिखा- सबसे बड़ी खबर यह है कि अश्विन को #T20WorldCup टीम में वापस बुला लिया गया है. कोई दूसरा स्पिनर गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर नहीं घुमाता. युजवेंद्र चहल नहीं है इसका मतलब राहुल चाहर में बड़ा विश्वास दिखाया गया है. श्रेयस अय्यर के लिए यह कठिन समय है.

महेंद्र सिंह धोनी को वर्ल्ड कप टीम का मेंटॉर चुने जाने पर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं.

वहीं आर अश्विन की एक बार फिर से टीम में वापसी से लोग काफी खुश हैं.

लोग हार्दिक पंड्या को सेलेक्ट करके शार्दुल ठाकुर को न चुने जाने पर भी आपत्ति जता रहे हैं.

टीम में यजुवेंद्र चहल को न चुने जाने को लेकर एक यूजर ने ये मीम शेयर किया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]