Friday, March 31, 2023
Homeबिहारफिजिक्स जोन में किया गया फेयरवेल पार्टी का आयोजन

फिजिक्स जोन में किया गया फेयरवेल पार्टी का आयोजन

 

फेयरवेल का सामना, विद्यार्थी जीवन से लेकर उम्र के हर पड़ाव पर करना पड़ता है। हर फेयरवेल हमें यह याद दिलाता है कि शायद अपने इन दोस्तों से हमें जीवन में पुनः मिलने का मौका मिले ना मिले, अपितु इन यादों के सहारे, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये हम उनसे जुड़े रह सकते हैं।

दिनांक 22 मार्च को जयप्रकाश नगर, बैरिया और मेन रोड, बीबीगंज स्थित “फिजिक्स ज़ोन” में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से फेयरवेल पार्टी दी गई।”फिजिक्स ज़ोन” के संचालक ई• अभय राज सर ने सभी विद्यार्थियों को उनके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।  बड़े ही इन्नोवेटिव तरीके से विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों के लिए कुछ प्रतियोगितायें भी रखी गई जिनके आधार पर मि• फेयरवेल और मिस फेयरवेल का चुनाव किया गया।

See also  धर्म की दीवार तोड़कर हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की ने रचाई शादी,

“फिजिक्स ज़ोन” के कर्ता धर्ता ई• अभय राज सर ने सभी विद्यार्थियों को उनके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जयप्रकाश नगर स्थित फिजिक्स जोन एक ऐसा संस्थान है जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो की पढ़ाई के लिए हमेशा सहायता करता है। गरीब बच्चों को किताबें मुफ्त उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि उनकी पढ़ाई में बाधा न आएं। इस मौके पर पाठशाला क्लब के धीरज श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments