स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन के समय ही होगा रजिस्ट्रेशन, छात्रों को देना होगा इतना शुल्क, महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी… : BRABU

The Bihar Today News
The Bihar Today News
4 Min Read

[ad_1]

BRA Bihar University Muzaffarpur UG Admission 2021 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU), की ओर से स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए शुक्रवार को BRABU UG First Merit List जारी कर दी गई।

वहीं इसे देर शाम BRABU की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। (लिंक नीचे दिया गया है.)

वहीं स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन को लेकर कॉलेजों को पत्र भेजा गया है।

13 से 20 सितंबर तक होगा एडमिशन:

BRABU के DSW प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी राजकीय, अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में 13 से 20 सितंबर, 2021 तक एडमिशन होगा।

BRA Bihar University Muzaffarpur के कॉलेजो में नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट से संबंधित जानकारी पाने के लिए इन ग्रुपों को अभी जॉइन करें.

उन्होंने बताया की 21 September, 2021 को शाम 5:00 PM बजे तक सभी कॉलेज लिए गए एडमिशन की रिपोर्ट BRABU के UMIS पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

वहीं रिक्त सीटों पर बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से BRABU UG Second Merit List जारी की जाएगी।

:

आपको बता दें कि BRABU की ओर से कुल 1.53 लाख सीटें निर्धारित हैं।

वहीं इसके लिए कुल 1.43 लाख विद्यार्थियों ने Online Apply किया था।

गलत जानकारी दर्ज करने पर 350 Online आवेदन को रिजेक्ट कर दिए गए हैं ।

 

बताते चलें की BRABU की ओर से जारी BRABU UG First Merit List में Science संकाय में Maths व Zoolog का Cut Off सबसे अधिक है।

वहीं Arts संकाय में English, History, Geography का Cut Off सबसे ऊपर गया है।

कॉलेजवार जारी की गई फर्स्ट मेरिट लिस्ट:

बता दें की BRABU UG First Merit List कॉलेजवार जारी की गई है। वहीं चयनित विद्यार्थियों की सूची कॉलेजों को भेज दी गई है।

वहीं विद्यार्थियों को सोमवार को Mobile व Email पर कॉलेज चयन(College Selection) की जानकारी दी जाएगी।

बता दें कि मुजफ्फरपुर के अलावा वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, बेतिया व मोतिहारी के कॉलेजों में स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन की प्रक्रिया हो रही है ।

एडमिशन के समय मूल प्रमाणपत्रों का होगा सत्यापन:

आपको बता दें की स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन लेने के समय कॉलेजों में विद्यार्थियों के मूलप्रमाणपत्रों (Original Certificate) का सत्यापन किया जाएगा।

वहीं Online Apply के समय अपलोड किए गए Marksheet से उसका मिलान किया जाएगा।

दोनों जानकारी अलग पाए जाने पर स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन निरस्त(Reject) कर दिया जाएगा।

यदि किसी छात्र का गलत चयन हो गया है तो उसका स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन निरस्त कर कारण सहित BRABU की वेबसाइट पर अपलोड करना है।

एडमिशन के समय ही होगा रजिस्ट्रेशन:

बताते चलें की स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन के संबंध में BRABU की ओर से जारी Guidelines में कहा गया है

कि छात्र-छात्राओं से रजिस्ट्रेशन फीस(Registration Fees) भी उसी समय ली जाएगी।

बिहार बोर्ड(BSEB) से उत्तीर्ण विद्यार्थियों से 200 और अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से 350 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

BRABU UG First Merit List, Download : Click Here

[ad_2]

Share this Article