Bihar ITI Counselling 2021 : बिहार ITI काउंसलिंग प्रक्रिया 9 नवंबर से होगी शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल : Career

The Bihar Today News
The Bihar Today News
2 Min Read

[ad_1]

Bihar ITI Counselling 2021 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड(BCECEB) ने Bihar ITI Counselling 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

यहां से देखें काउंसलिंग कार्यक्रम:

बता दें की अभ्यर्थी BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी Bihar ITI Counselling 2021 कार्यक्रम को देख सकते हैं।

वहीं First Round की Counciling के लिए Online विकल्प भरने की प्रक्रिया 9 November, 2021 से शुरू होगी।

ITI/Bihar Board/Polytechnic में नामांकन, .

5 सितंबर को हुई थी ITI प्रवेश परीक्षा:

बताते चलें की Bihar ITI Entrance Exam 2021 का आयोजन 5 September, 2021 को किया गया था।

वहीं Bihar ITI Entrance Exam 2021 का रिजल्ट 22 सितंबर 2021 को घोषित किया गया था।

अभ्यर्थियों को करना होगा यह काम:

जारी Bihar ITI Counselling 2021 कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों को 18 November, 2021 तक पहले चरण की Counciling के लिए Registration प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

25464 सीटों पर होगा एडमिशन:

बता दें की ITI में करीब 25464 सीटों पर एडमिशन होगा. पहले चरण की Seat Allotment के नतीजे 24 November, 2021 को जारी किए जाएंगे।

वहीं Second Round की सीट Allotment का परिणाम 12 December, 2021 को घोषित किया जाएगा.

यह है काउंसलिंग शेड्यूल:

★ Round 1 : चॉइस फिलिंग 9 से 18 November, 2021

★ Round 1 : अंंतिम सीट आवंटन 24 November, 2021

★ Round 1 : दस्तावेज सत्यापन 25 से 30 November,, 2021

★ Round 2 : अंंतिम सीट आवंटन 6 December, 2021

★ Round 2 : दस्तावेज सत्यापन 7 से 11 December, 2021

[ad_2]

Share this Article